Hybrid Mutual Fund : हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। पिछले सात माह में निवेशकों ने इन स्कीम्स में 72,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। डेट फंड्स के लिए टैक्सेशन में बदलाव और आर्बिट्रेज कैटेगरी में भारी निवेश से इन स्कीम्स को बढ़ावा मिला। हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम आमतौर पर इक्विटी और डेट सिक्योरिटीज में और कभी-कभी सोने जैसी अन्य एसेट कैटेगरी में भी निवेश करती हैं।