Get App

एक साल में 80% रिटर्न के बाद, क्या सीपीएसई ईटीएफ में अब भी बनते हैं निवेश के मौके?

सरकारी कंपनियों के शेयरों में हाल के दिनों में आई तेजी के चलते सीपीएसई ईटीएफ के रिटर्न में भी जोरदार बढ़त देखने को मिला है। हालांकि, चुनावी साल को देखते हुए, निवेशकों को अपनी उम्मीदों को लगाम लगाना चाहिए। अगर उन्हें अब तक अच्छा रिटर्न मिला है तो आंशिक मुनाफा बुक करने में बुद्धिमानी होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 2:52 PM
एक साल में 80% रिटर्न के बाद, क्या सीपीएसई ईटीएफ में अब भी बनते हैं निवेश के मौके?
सीपीएसई ईटीएफ का प्रबंधन निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट के पास है। इसके इंडेक्स में 11 स्टॉक शामिल हैं। वेटेज के मामले में टॉप के तीन स्टॉक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एनटीपीसी और कोल इंडिया हैं

सीपीएसई ईटीएफ ने 2023 में 77 फीसदी रिटर्न दिया है। इसके चलते ये सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला घरेलू फंड बन गया है। बता दें कि सीपीएसई ईटीएफ (CPSE ETF) सरकार की एक ऐसी पहल है जिसके जरिए वहा चुनिंदा सीपीएसई (केंद्र सरकार की कंपनियों) में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है। केवल यूएस ओरिएंटेड मिराए एसेट NYSE FANG के फंड ऑफ फंड (FoF) और ETF वेरिएंट ने पिछले वर्ष के दौरान इससे बेहतर लगभग 100 फासदी रिटर्न दिया है।

सीपीएसई ईटीएफ का प्रदर्शन

29 दिसंबर तक एसीई एमएफ (ACE MF) के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के अलावा, सीपीएसई ईटीएफ करीब 50 फीसदी के रिटर्न के साथ तीन साल की अवधि में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला भारतीय म्यूचुअल फंड रहा है। इसका 5 साल का रिटर्न लगभग 22 फीसदी है।

सीपीएसई ईटीएफ का प्रबंधन निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट के पास है। इसके इंडेक्स में 11 स्टॉक शामिल हैं। वेटेज के मामले में टॉप के तीन स्टॉक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (20.2 फीसदी ), एनटीपीसी (19.9 फीसदी) और कोल इंडिया (18 फीसदी) हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें