सीपीएसई ईटीएफ ने 2023 में 77 फीसदी रिटर्न दिया है। इसके चलते ये सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला घरेलू फंड बन गया है। बता दें कि सीपीएसई ईटीएफ (CPSE ETF) सरकार की एक ऐसी पहल है जिसके जरिए वहा चुनिंदा सीपीएसई (केंद्र सरकार की कंपनियों) में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है। केवल यूएस ओरिएंटेड मिराए एसेट NYSE FANG के फंड ऑफ फंड (FoF) और ETF वेरिएंट ने पिछले वर्ष के दौरान इससे बेहतर लगभग 100 फासदी रिटर्न दिया है।