आम तौर पर कहा जाता है कि कम उम्र के इनवेस्टर शेयरों (Shares) में ज्यादा पैसा लगा सकते हैं। उम्र बढ़ने के साथ शेयरों में निवेश घटाना चाहिए। इसके लिए एक फॉर्मूला है। इनवेस्टर को 100 में से अपनी उम्र घटाना चाहिए। फिर, जो रिजल्ट आए उतना एसेट एलोकेशन शेयरों में करना चाहिए। लेकिन, आदित्य बिड़ला लाइफ इंश्योरेंस (Aditya Birla Life Insurance) के एमडी और सीईओ कमलेश राव (Kamlesh Rao) इस सिद्धांत से इत्तेफाक नहीं रखते।