क्या आपने भी PPF, NPS और सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा लगाया है। तो आपके लिए काम की खबर है क्योंकि 31 मार्च 2024 तक आपको अपना ये काम निपटाना होगा। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में निवेशकों को हर फाइनेंशियल ईयर में अपने खाते में न्यूनतम पैसा जमा करना होगा। इन योजनाओं के अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए हर फाइनेंशियल ईयर में पैसा जमा करना अनिवार्य होता है। अगर आप न्यूनतम पैसा नहीं जमा करते हैं तो आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है। आप पर जुर्माना भी लग सकता है। चालू वित्त वर्ष के लिए पीपीएफ, एनपीएस और सुकन्या समृद्धि खातों में न्यूनतम जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है।