World Hypertension Day: हाइपरटेंशन (Hypertension) को अक्सर साइलेंट किलर भी कहा जाता है। इसका प्रमुख कारण ये है कि कई बार इसके लक्षणों पर किसी का ध्यान नहीं जाता है और जब पता चलता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। हृदय रोग मृत्यु दर का एक प्रमुख कारण, सभी आयु समूहों के बीच बढ़ता हाइपरटेंशन भी चिंता का विषय है, लेकिन बुजुर्गों पर इसका काफी गंभीर असर पड़ता है। भारत में हर तीन वरिष्ठ नागरिकों में से एक हाइपरटेंशन का शिकार है, केंद्रीय परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना (Covid-19) महामारी के बाद से यह खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।