Get App

World Hypertension Day: इस हाइपरटेंशन डे पर अपनों को दें हेल्दी गिफ्ट, चुनें वे पॉलिसी, जो पुरानी बीमारियों के लिए भी दें कवरेज, जानें एक्सपर्ट की राय

हाईपरटेंशन के बढ़ते खतरों से खुद को बचाने के लिए हर संभव उपाय करना जरूरी है। इसकी तैयारी के लिए पहला कदम एक कॉमप्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है जो मेडिकल खर्च और हेल्थ सर्विस के व्यापक स्पेक्ट्रम के लिए पर्याप्त कवरेज प्रदान करती है। वास्तव में, ऐतिहासिक रूप से हाईपरटेंशन कवरेज एक वेटिंग पीरियड के साथ आता था, लेकिन अब यह पहले दिन से पहले से मौजूद बीमारियों को कवर करता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 17, 2023 पर 6:03 PM
World Hypertension Day: इस हाइपरटेंशन डे पर अपनों को दें हेल्दी गिफ्ट, चुनें वे पॉलिसी, जो पुरानी बीमारियों के लिए भी दें कवरेज, जानें एक्सपर्ट की राय
World Hypertension Day: इस हाइपरटेंशन डे पर अपनों को दें हेल्दी गिफ्ट (FILE PHOTO)

World Hypertension Day: हाइपरटेंशन (Hypertension) को अक्सर साइलेंट किलर भी कहा जाता है। इसका प्रमुख कारण ये है कि कई बार इसके लक्षणों पर किसी का ध्यान नहीं जाता है और जब पता चलता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। हृदय रोग मृत्यु दर का एक प्रमुख कारण, सभी आयु समूहों के बीच बढ़ता हाइपरटेंशन भी चिंता का विषय है, लेकिन बुजुर्गों पर इसका काफी गंभीर असर पड़ता है। भारत में हर तीन वरिष्ठ नागरिकों में से एक हाइपरटेंशन का शिकार है, केंद्रीय परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना (Covid-19) महामारी के बाद से यह खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।

हाईपरटेंशन के बढ़ते खतरों से खुद को बचाने के लिए हर संभव उपाय करना जरूरी है। इसकी तैयारी के लिए पहला कदम एक कॉमप्रिहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है जो मेडिकल खर्च और हेल्थ सर्विस के व्यापक स्पेक्ट्रम के लिए पर्याप्त कवरेज प्रदान करती है। वास्तव में, ऐतिहासिक रूप से हाईपरटेंशन कवरेज एक वेटिंग पीरियड के साथ आता था, लेकिन अब यह पहले दिन से पहले से मौजूद बीमारियों को कवर करता है, यानी की बिना किसी वेटिंग पीरियड के पहले से मौजूद बीमारियों को कवरेज मिलती है।

World Hypertension Day: क्या हैं ये पहले से मौजूद बीमारियां?

इंश्योरेंस कंपनियां उन बीमारी या चिकित्सा स्थिति को पहले से मौजूद बीमारी (PED) के रूप में वर्गीकृत करती हैं जिनसे व्यक्ति पॉलिसी खरीदने के 48 महीने पहले तक ग्रसित हुआ हो। इस प्रकार, अगर एक वरिष्ठ नागरिक या पहले से ही उच्च या गंभीर बीपी से प्रभावित कोई व्यक्ति एक नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना चाहता है, तो वे आम तौर पर बीमाकर्ता के लिए इस श्रेणी में आते हैं। ऐसे मामलों में, ज्यादातर हेल्थ इंश्योरेसं पॉलिसी वेटिंग पीरियड के साथ आती थीं, जो 2 से 4 साल तक होती है, जब तक पॉलिसीधारक कोई क्लेम फाइल नहीं कर सकता है। हालांकि, उम्र, बीमारी और खरीदी गई इंश्योरेंस पॉलिसी के आधार पर वेटिंग पीरियड अलग-अलग हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें