आज के वक्त में बीमा कवर (Insurance Cover) हर किसी के लिए बेहद ही जरूरी है। किसी तरह की आकस्मिक या इमरजेंसी जैसी स्थिति में इंश्योरेंस कवर में मिले पैसे हमारे काफी काम आते हैं। लेकिन फिर भी ऐसा देखने को मिलता है कि बीमा जैसी बेहद ही जरूरी सुविधा का लाभ काफी कम लोग उठा पाते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ज्यादातर बीमा योजनाओं में प्रीमियम की रकम बेहद ज्यादा होती है। जिस वजह से गरीब तबके के लोग बीमा कवर का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। लेकिन सरकार गरीब तबके के लोगों के लिए एक ऐसी बीमा योजना की पेशकश कर रही है जिसमें प्रीमियम की रकम बेहद ही कम है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (PM Suraksha Bima Yojana) योजना है।