Get App

PMFBY: फसल बीमा के लिए हर 100 रुपए के प्रीमियम पर किसानों को बस ₹514 रुपए मिले

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को संसद में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत देश भर के किसानों को 100 रुपये प्रीमियम के लिए उन्हें दावे के तौर पर लगभग 514 रुपये दिए गए हैं। राज्यसभा को दिए गए अपने एक लिखित उत्तर में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि साल 2016 में PMFBY के शुरू होने के बाद से इसमें अब तक लगभग 38 करोड़ किसान आवेदकों को नामांकित किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 24, 2023 पर 10:35 PM
PMFBY: फसल बीमा के लिए हर 100 रुपए के प्रीमियम पर किसानों को बस ₹514 रुपए मिले
PMFBY: फसल बीमा के लिए हर 100 रुपए के प्रीमियम पर किसानों को बस ₹514 रुपए मिले

देश भर के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत भुगतान किए गए प्रत्येक 100 रुपये प्रीमियम के लिए उन्हें दावे के तौर पर लगभग 514 रुपये दिए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को संसद में दी। राज्यसभा को दिए गए अपने एक लिखित उत्तर में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि साल 2016 में PMFBY के शुरू होने के बाद से इसमें अब तक लगभग 38 करोड़ किसान आवेदकों को नामांकित किया गया है और इसके तहत अभी तक 12.37 करोड़ से भी ज्यादा दावे मिल चुके हैं।

प्रीमियम के तौर पर किया गया कितना भुगतान

इस अवधि के दौरान किसानों को प्रीमियम के हिस्से के तौर पर लगभग 25,252 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। इसमें 1,30,015 करोड़ रुपये (प्रोविजनल) से अधिक के दावों का भुगतान किया गया है। इस तरह, किसानों द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक 100 रुपये के प्रीमियम के लिए, उन्हें दावों के रूप में लगभग 514 रुपये प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को किसानों के लिए हाई प्रीमियम रेट और कैपिंग के चलते बीमा रकम में कमी की समस्याओं को दूर करने के लिए शुरू किया गया था।

रिटायरमेंट की तैयारी? जानें SBI में NPS खाता खुलवाने पर कितना मिलेगा टैक्स छूट और बाकी सभी फायदे

सभी राज्यों और केंद्र साशित प्रदेशों के लिए उपलब्ध है ये योजना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें