PM Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की पसल खराब होने पर उसकी भरपाई की जाती है। इसमें किसानों को आर्थिक सुरक्षा की गारंटी मिलती है। लेकिन कई बार देखने को मिला है कि किसान अपनी फसल का बीमा करवाने के बावजूद नुकसान का सही क्लेम नहीं ले पा रहा है। ऐसे ही राजस्थान के बाड़मेर में किसानों के अकाउंट में 2 रुपये लेकर 100 रुपये तक बीमा क्लेम के नाम पर पैसे दिए गए हैं। एक किसान के अकाउंट में 9.62 रुपये का फसल बीमा क्लेम आया है। किसानों के मुताबिक कई किसानों के अकाउंट में 2-3 पैसे से लेकर 20 रुपये तक का बीमा क्लेम आया है।