Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे ले सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1091 लोग घायल हो चुके हैं। फिलहाल राहत और बचाव काम खत्म हो चुका है। अब यहां ट्रैक को दुरुस्त किया जा रहा है। ताकि ट्रेनों की आवाजही शुरू की जा सके। इस दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि IRCTC के जरिए टिकट बुक करते समय भी ट्रैवेल इंश्योरेंस मिलता है? इस तरह की घटनाओं को देखते हुए इंश्योरेंस की अहमियत बढ़ जाती है।