Get App

नवंबर ने किया LIC को निराश, इन दो प्राइवेट बीमा कंपनियों ने मारी बाजी

November Life Insurance Data: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर के लिए प्रीमियम कलेक्शन और इंडिविजुअल एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) के मामले में पिछला महीने मिला-जुला रहा। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC के लिए नवंबर खास नहीं रहा और इसका प्रीमियम कलेक्शन सालाना आधार पर घट गया। प्रीमियम कलेक्शन के मामले में एलआईसी से आगे दो प्राइवेट जीवन बीमा कंपनियां रहीं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 3:29 PM
नवंबर ने किया LIC को निराश, इन दो प्राइवेट बीमा कंपनियों ने मारी बाजी
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC का प्रीमियम कलेक्शन सालाना आधार पर नवंबर में 33 फीसदी गिर गया और इंडिविजुअल APE भी 9 फीसदी गिर गया।

November Life Insurance Data: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर के लिए प्रीमियम कलेक्शन और इंडिविजुअल एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) के मामले में पिछला महीने मिला-जुला रहा। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC के लिए नवंबर खास नहीं रहा और इसका प्रीमियम कलेक्शन सालाना आधार पर घट गया। प्रीमियम कलेक्शन के मामले में एलआईसी से आगे प्राइवेट जीवन बीमा कंपनियां ICICI Prudential Life Insurance और मैक्स लाइफ (Max Life) रहीं। यहां नीचे दिग्गज जीवन बीमा कंपनियों के लिए पिछले महीने नवंबर की कारोबारी स्थिति के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

LIC और SBI Life के लिए कमजोर रही नवंबर

देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का प्रीमियम कलेक्शन सालाना आधार पर नवंबर में 33 फीसदी गिर गया और इंडिविजुअल APE भी 9 फीसदी गिर गया। SBI Life की बात करें तो इसका भी प्रीमियम कलेक्शन सालाना आधार पर 10 फीसदी गिर गया और इंडिविजुअल APE भी 3 फीसदी फिसल गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें