November Life Insurance Data: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर के लिए प्रीमियम कलेक्शन और इंडिविजुअल एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) के मामले में पिछला महीने मिला-जुला रहा। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC के लिए नवंबर खास नहीं रहा और इसका प्रीमियम कलेक्शन सालाना आधार पर घट गया। प्रीमियम कलेक्शन के मामले में एलआईसी से आगे प्राइवेट जीवन बीमा कंपनियां ICICI Prudential Life Insurance और मैक्स लाइफ (Max Life) रहीं। यहां नीचे दिग्गज जीवन बीमा कंपनियों के लिए पिछले महीने नवंबर की कारोबारी स्थिति के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।