आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद भी इंश्योरेंस (Insurance) के मामले में स्थिति बहुत खराब है। नेशनल इंश्योरेंस एकैडमी (NIA) के एक सर्वे से इसका पता चला है। सर्वे के नतीजे बताते हैं कि ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जिनका इंश्योरेंस कवर पर्याप्त नहीं है या किसी तरह का इंश्योरेंस नहीं है। NIA ने सर्वे के नतीजे 14 दिसंबर को जारी किए हैं। नतीजों से पता चला है कि हर 100 व्यक्ति में सिर्फ 13 के पास पर्याप्त इंश्योरेंस कवर है। बाकी 87 फीसदी लोगों के पास या तो कोई इंश्योरेंस नहीं है या उनका इंश्योरेंस कवर पर्याप्त नहीं है। एनआईए ने कहा है कि इंश्योरेंस तक लोगों की पहुंच जल्द बनाने की जरूरत है। प्रीमियम पेमेंट के लिए लोगों को लोन दिया जा सकता है। इससे कम आय वाले लोगों को इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने में मदद मिल सकती है।