LIC New Jeevan Shanti Plan No. 858 : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने न्यू जीवन शांति प्लान (प्लान संख्या 858) के लिए एन्युटी रेट्स में बदलाव कर दिया है। अब इस प्लान के तहत पॉलिसीहोल्डर्स को ज्यादा एन्युटी मिलेगी। हालांकि, इसका फायदा उन पॉलिसीहोल्डर्स को ही मिलेगा, जिन्होंने 5 जनवरी या उसके बाद प्लान लिया है। एलआईसी ने यह भी कहा कि न्यू जीवन शांति योजना के लिए परचेज प्राइस भी बढ़ा दिया गया है। अब पॉलिसीहोल्डर्स प्रति 1,000 रुपये के परचेज प्राइस पर 3 से 9.75 रुपये तक इंसेंटिव मिल सकता है। हालांकि, इंसेंटिव परचेज प्राइस (Purchase Price) और चुने गए डिफरमेंट पीरियड (deferment period) के आधार पर होता है। LIC ने एक बयान के जरिये इस प्लान में बदलाव के बारे में जानकारी दी है।