Get App

बड़े काम की है LIC की धनवर्षा स्कीम, फाइनेंशियल सिक्योरिटी के साथ मिलता है टैक्स में छूट का फायदा

LIC की धनवर्षा स्कीम आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस स्कीम में आपको फाइनेंशियल सिक्योरिटी के साथ टैक्स में छूट का फायदा भी मिलता है। मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर पॉलिसी होल्डर्स को इंश्योरेंस की रकम के साथ गारंटीड एडिशनल रकम का भी बेनीफिट मिलता है। इसके अलावा इस पॉलिसी में हर साल के अंत में एक स्पेसिफिक अमाउंट ऐड किया जाता है। जिसे कि मेच्योरिटी के वक्त मिलने वाली रकम में जोड़ा जाता है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Feb 14, 2023 पर 6:54 PM
बड़े काम की है LIC की धनवर्षा स्कीम, फाइनेंशियल सिक्योरिटी के साथ मिलता है टैक्स में छूट का फायदा
बड़े काम की है LIC की धनवर्षा स्कीम, फाइनेंशियल सिक्योरिटी के साथ मिलता है टैक्स में छूट का फायदा

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को एक स्पेशल पॉलिसी की पेशकश कर रहा है। इस पॉलिसी में ग्राहकों को लॉन्ग टर्म सेविंग का ऑप्शन मिलता है। इसमें ग्राहक प्रीमियम का भुगतान करके अपने और अपने परिवार को फाइनेंशियल सिक्योरिटी दे सकते हैं। इस योजना में ग्राहकों को गांरदी रिटर्न भी मिलता है। LIC की इस स्कीम का नाम धनवर्षा स्कीम है। आइये जानते हैं LIC की इस स्कीम की पूरी डिटेल।

क्या है LIC धनवर्षा स्कीम के बेनीफिट

LIC की धनवर्षा पॉलिसी में अगर पॉलिसीधारकों की अगर अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को इंश्योरेंस की रकम के साथ गारंटीड एडिशनल रकम का भी बेनीफिट मिलता है। इस पॉलिसी में बेस्क सम यानी मूल बीमा राशि को मृत्यु पर बीमा राशि के तौर पर भी चुना जा सकता है। यह रकम ली गई प्रीमियम राशि के 1.25 गुणा तक हो सकती है।

अगर चाहिए हर महीने 9,250 रुपये पेंशन, तो 31 मार्च से पहले मोदी सरकार की इस योजना में करें निवेश

मेच्योरिटी पीरियड पर मिलने वाले बेनीफिट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें