Get App

ई-कॉमर्स कंपनियों के कॉन्ट्रैक्ट एंप्लॉयीज को 4 लाख का बीमा कवर देगी कर्नाटक सरकार

कर्नाटक सरकार जोमैटो (Zomato), स्विगी (Swiggy), एमेजॉन (Amazon) जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के कॉन्ट्रैक्ट एंप्लॉयीज को 4 लाख रुपये का बीमा देगी। इसका मकसद इन कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है। कुल 4 लाख के इंश्योरेंस में 2 लाख रुपये का प्रावधान लाइफ इंश्योरेंस के लिए होगा, जबकि 2 लाख रुपये एक्सिडेंटल इंश्योरेंस के लिए होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2023 पर 5:21 PM
ई-कॉमर्स कंपनियों के कॉन्ट्रैक्ट एंप्लॉयीज को 4 लाख का बीमा कवर देगी कर्नाटक सरकार
इस पहल का मकसद इन कंपनियों के अस्थायी कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

कर्नाटक ((Karnataka)  सरकार जोमैटो (Zomato), स्विगी (Swiggy), एमेजॉन (Amazon) जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के कॉन्ट्रैक्ट एंप्लॉयीज को 4 लाख रुपये का बीमा देगी। इसका मकसद इन कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है। कुल 4 लाख के इंश्योरेंस में 2 लाख रुपये का प्रावधान लाइफ इंश्योरेंस के लिए होगा, जबकि 2 लाख रुपये एक्सिडेंटल इंश्योरेंस के लिए होंगे।

कर्नाटक सरकार ने 7 जुलाई को पेश अपने बजट में इस बारे में ऐलान किया है। राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ((Siddaramaiah)  ने बताया कि सरकार के 5 प्रमुख चुनावी वादों पर सालाना 52,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इससे 1.3 करोड़ परिवारों को फायदा होगा। इन पांच चुनावी वादों में महिलाओं के लिए मुफ्त बस की सुविधा, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, गरीबों के लिए 10 किलोग्राम मुफ्त अनाज, परिवार की महिला प्रमुख को 2,000 रुपये और 3,000 रुपये तक बेरोजगारी भत्ता शामिल हैं।

यह बजट मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया का सातवां बजट है। सिद्धारमैया को छोड़कर राज्य के किसी मुख्यमंत्री या वित्त मंत्री ने अब तक लगातार सातवीं बार बजट पेश नहीं किया है। कर्नाटक  सरकार की ओर से राज्‍य का 3.28 लाख करोड़ का बजट पेश क‍िया गया है। मुख्‍यमंत्री स‍िद्धारमैया ने वित्त वर्ष 2023-24 के ल‍िए पेश क‍िए बजट में कुल 3,27,747 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया है। इसमें राजस्व खर्च 2,50,933 करोड़ रुपये, पूंजीगत खर्च 54,374 करोड़ रुपये और ऋण अदायगी 22,441 करोड़ रुपये शामिल है. सीएम सिद्धारमैया ने संकेत दिया है कि नया बजट अनुमानित 3,35,000 करोड़ रुपये का है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य का बजट पेश करने के लिए 7 जुलाई को बेंगलुरु स्‍थ‍ित विधानसभा पहुंचे। कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल ने कहा क‍ि लोगों को हम से बहुत उम्मीदें और भरोसा है। कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक और देश में अपनी विश्वसनीयता बनाई है। मुझे यकीन है कि हम इसे पूरा करने में सक्षम होंगे. लोग बजट की सराहना करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें