इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने बीमा कंपनियों से अपने कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया गाइडलाइन तय करने को कहा है। इंश्योरेंस रेगुलेटर का कहना है कि कर्मचारियों द्वारा संगठन से संबंधित कोई भी अन-वेरिफाइड या गोपनीय जानकारी लोगों तक नहीं पहुंचाई जानी चाहिए। IRDAI ने कहा कि बीमा कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा। इस संबंध में IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों को सूचना और साइबर सिक्योरिटी गाइडलाइन जारी किए हैं।