आज के समय में एक अच्छी बीमा पॉलीसी (Insurance Policy) का होना बेहद ही ज्यादा जरूरी है। बीमा पॉलिसी हमें जीवन में आनी वाली आकस्मिक घटनाओं से उबरने में किसी सहारे की तरह से काम करती है। उन आकस्मिक परिस्थितियों में बीमा पॉलिसी हमें एक आर्थिक सहारा देती है। बीमा व्यक्तियों और व्यवसायों को जोखिम कम करने और संभावित खतरों के नतीजों से बचाने में भी बेहद कामगार होता है। हालाँकि, बीमा के अनेक लाभों के बावजूद, बहुत से लोग अभी भी कवरेज छोड़ना चुनते हैं। ऐसे में हमें यह पता बेहद ही ज्यादा जरूरी है कि बीमा पॉलीसी हमारे लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकती है।