Government Insurance Schemes: केंद्र सरकार ने गरीब तबके के लोगों के लिए पेंशन योजनाओं के साथ-साथ बीमा योजनाओं की भी शुरुआत की है। पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में लोगों को बीमा कवर के लिए दो योजनाएं लॉन्च की थी। इनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) है। इसके जरिए मामूली प्रीमियम जमा कर 4 लाख रुपये तक का बीमा कवर हासिल कर सकते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से 2015 में की गई थी। इस योजना के तहत 18 से 50 साल तक के व्यक्ति को दो लाख रुपये तक बीमा दिया जाता है।