AB-PMJAY: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana -AB-PMJAY) ने 30 करोड़ आयुष्मान कार्ड का आंकड़ा पार कर लिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। इस योजना को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (National Health Authority - NHA) की ओर से चलाया जा रहा है। इस योजना का लक्ष्य 12 करोड़ लाभार्थी परिवारों को अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये प्रति परिवार का स्वास्थ्य कवर मुहैया कराना है। यह केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना है।