आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के वक्त में सबसे अहम और जरूरी दस्तावेजों में से एक है। आज के वक्त में आधार कार्ड लगभग हर एक सरकारी सुविधाओं और योजनाओं के लिए चाहिए होता है। लगभग हर एक सरकारी काम के लिए हमें आधार कार्ड उपलब्ध करवाना ही होता है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड फिजिकल तरीके से रखने पर खोने का डर रहता है। लेकिन आप इसकी डिजिटल कॉपी को भी रख सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुताबिक आधार की डिजिटल कॉपी भी हार्ड कॉपी की तरह से ही मान्य होता है।