इंडिगो ने यात्रियों को दिया शानदार तोहफा, 300 से 1000 रुपए तक सस्‍ता होगा सफर

ATF की कीमतों में कटौती के चलते यह सरचार्ज हटाया गया है। ATF की कीमतों में लगातार तीसरे महीने कमी आई है। जनवरी में ATF के भाव में करीब 4 फीसदी की कटौती की गई थी। नवंबर और दिसंबर में इसके भाव में 6 फीसदी और 4 फीसदी की कटौती हुई थी। ATF की नई कीमतें दिल्ली में 1.02 लाख रुपए प्रति किलोलीटर हैं

अपडेटेड Jan 04, 2024 पर 2:03 PM
Story continues below Advertisement
एटीएफ की कीमतों का सीधा असर किराए पर दिखाई देता है, दरअसल, किसी भी  एयरलाइन के परिचालन में आने वाली लागत में करीब 40 फीसदी हिस्सा एटीएफ का होता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    अगर आप इंडिगो से फ्लाइट बुक करने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंडिगो की फ्लाइट आपको कुछ सस्ती पड़ सकती है। कैसे होगा ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के रोहन सिंह ने कहा कि इंडिगो की उड़ान सस्ती होनी की वजह ये है कि कंपनी ने फ्यूल सरचार्ज तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसके चलते इंडिगो के जरिए होने वाला सफर 300 रुपए से 1000 रुपए तक सस्‍ता हो जाएगा। बता दें कि इंडिगो ने फ्यूल सरचार्ज अक्टूबर 2023 में लगाया था। यह फ्यूल सरचार्ज दूरी के हिसाब से लगाया गया था। लेकिन अब यात्रियों को इस चार्ज से निजात मिल गई है और इसके हटने के बाद Indigo Flight से सफर करने वालों के लिए टिकट सस्ता हो सकता है।

    गौरतलब है कि एटीएफ की कीमतों का सीधा असर किराए पर दिखाई देता है। दरअसल, किसी भी  एयरलाइन के परिचालन में आने वाली लागत में करीब 40 फीसदी हिस्सा एटीएफ का होता है।

    ATF की कीमतों में लगातार तीसरे महीने हुई कटौती


    अब ATF की कीमतों में कटौती के चलते यह सरचार्ज हटाया गया है। ATF की कीमतों में लगातार तीसरे महीने कमी आई है। जनवरी को ATF के भाव में करीब 4 फीसदी की कटौती की गई थी। नवंबर और दिसंबर में इसके भाव में 6 फीसदी और 4 फीसदी की कटौती हुई थी। ATF की नई कीमतें दिल्ली में 1.02 लाख रुपए प्रति किलोलीटर हैं। दिल्ली के अलावा दूसरे महानगरों को की बात करें तो कोलकाता में ये 1,10,962.83 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 95,372.43 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,06,042.99 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है।

    कैसी रही स्टॉक की चाल

    इंडिगो का संचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के शेयर फिलहाल 1.40 बजे दोपहर के आसपास 4.50 पैसे यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 2995 रुपए के आसपास दिख रहे हैं। आज का इसका दिन का निचला स्तर 2,966.00 रुपए और दिन का हाई 3,005.75 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 3,049.95 रुपए और 52 वीक लो 1,810.65 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 1,810.65 शेयरों के आसपास दिख रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 115,606 करोड़ रुपए है।

    IT सेक्टर पर जेपी मॉर्गन का 'न्यूट्रल' नजरिया, इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएलटेक की बढ़ाई रेटिंग

    1 साल में दिया 49.45% रिटर्न

    इंटरग्लोब एविएशन ने पिछले 1 हफ्ते में 2.40 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीनें में इस स्टॉक ने 6.27 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि पिछले 3 महीनों में इसने 25.53 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 1 साल में इस शेयर में 49.45 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि पिछले तीन साल में ये शेयर 71.53 फीसदी भागा है।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jan 04, 2024 1:58 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।