Income Tax Update: इनकम टैक्स भरने वालों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपने भी अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल कर दिया है और अब रिफंड (ITR Refund) का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। केंद्र सरकार ने कहा है कि इस बार रिफंड का पैसा नहीं दिया जाएगा। अगर टैक्सपेयर्स ने ई-वेरिफिकेशन नहीं किया, तो उनको रिफंड मिलने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो सकती है। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 थी, लेकिन अब भी जिन लोगों ने अपना ITR दाखिल नहीं किया है, उन्हें 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा।