Income Tax: क्या आपको भी इनकम टैक्स विभाग की तरफ से डेटा मिसमैच होने का SMS मिला है। टैक्सपेयर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है।वित्त मंत्रालय ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग ने ब्याज और डिविडेंड इनकम पर तीसरे पक्ष की जानकारी और टैक्सपेयर्स के दाखिल इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) के बीच कुछ मिसमैच देखा गया है। मंत्रालय ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार टैक्सपेयर्स को SMS और ईमेल के माध्यम से बेमेल जानकारी के बारे में बताया जा रहा है। यह भी बताया गया है कि ये मैसेज नोटिस नहीं है।