Get App

Income Tax विभाग की तरफ से मिला है डेटा मिसमैच होने का SMS? न हों परेशान, जानें कैसे देना होगा जवाब

Income Tax: क्या आपको भी इनकम टैक्स विभाग की तरफ से डेटा मिसमैच होने का SMS मिला है। टैक्सपेयर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है।वित्त मंत्रालय ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग ने ब्याज और डिविडेंड इनकम पर तीसरे पक्ष की जानकारी और टैक्सपेयर्स के दाखिल इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) के बीच कुछ मिसमैच देखा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 10:22 PM
Income Tax विभाग की तरफ से मिला है डेटा मिसमैच होने का SMS? न हों परेशान, जानें कैसे देना होगा जवाब
Income Tax: क्या आपको भी इनकम टैक्स विभाग की तरफ से डेटा मिसमैच होने का SMS मिला है।

Income Tax: क्या आपको भी इनकम टैक्स विभाग की तरफ से डेटा मिसमैच होने का SMS मिला है। टैक्सपेयर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है।वित्त मंत्रालय ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग ने ब्याज और डिविडेंड इनकम पर तीसरे पक्ष की जानकारी और टैक्सपेयर्स के दाखिल इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) के बीच कुछ मिसमैच देखा गया है। मंत्रालय ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार टैक्सपेयर्स को SMS और ईमेल के माध्यम से बेमेल जानकारी के बारे में बताया जा रहा है। यह भी बताया गया है कि ये मैसेज नोटिस नहीं है।

आईटी विभाग ने ब्याज और डिविडेंड इनकम पर तीसरे पक्ष से मिली जानकारी और टैक्सपेयर्स के जमा किये इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) के बीच कुछ बेमेल जानकारी की पहचान की गई है। कई मामलों में टैक्सपेयर्स ने अपना आईटीआर भी फाइल नहीं किया है।

कैसे दें जवाब?

टैक्सपेयर्स बेमेल जानकारी को दूर करने के लिए ई-फाइलिंग वेबसाइट के कम्पलाएंस पोर्टल पर ऑन-स्क्रीन इसका जवाब दे सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें