IDBI Bank: ज्यादातर बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आते हैं। बैंकों की इन गिनती में आईडीबीआई बैंक शामिल है। छोटे पीरियड के लिए निवेशकों को लुभाने के लिए आईडीबीआई बैंक अपनी उत्सव एफडी योजना लेकर आया है। IDBI Bank इस एफडी पर 7.55 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। 300 दिनों की इस एफडी पर बैंक 7.55 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 375 और 444 दिनों की मौजूदा उत्सव एफडी पर सालाना 7.60% और 7.75% का ब्याज दिया जा रहा है। उत्सव कॉलेबल एफडी योजना 31 मार्च 2024 तक के लिए वैलिड है।