नोएडा और ग्रेटर नोएडा के घर खरीदारों को आसानी से अटके फ्लैट नहीं मिलने वाले हैं। दरअसल अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिश के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक राहत पैकेज को मंजूरी तो दे दी है लेकिन सीएनबीसी-आवाज़ को इस पैकेज की गाईडलाइंस हाथ लगी है। जिसमें कई कठोर शर्तें जोड़ दी गई हैं। ये पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने कहा कि राहत पैकेज में दो तरह के घर खऱीदारों को राहत मिलने के उम्मीद थी। एक जिनका प्रोजेक्ट पूरा हो गया है। घर में रहने भी लगे हैं लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। दूसरे तरह के घर खरीदार वैसे हैं जिनका प्रोजेक्ट पूरा ही नहीं हुआ है। इन दोनों के लिए अलग-अलग निर्देश दिए गए हैं।