अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को है। इसके कई हफ्ते पहले ट्रैवल कंपनियां महिलाओं के लिए खास स्कीमें पेश करनी शुरू कर दी हैं। दरअसल, 8 मार्च के मौके पर ट्रैवल का प्लान बना रही महिलाओं को स्कीम की बुकिंग पहले करानी होगी। Veena World, Thomas Cook, Kesari Tours और Wander Womaniya जैसी कंपनियां टूर पैकेज के साथ फाइनेंस का ऑप्शंस भी दे रही हैं। इसके लिए कुछ टूर ऑपरेटर्स ने फिनटेक के साथ समझौते किए हैं। कुछ एनबीएफसी की मदद से फाइनेंस की सुविधा दे रहे हैं। इसका मतलब है कि इन खास स्कीमों पर आने वाले खर्च का पेमेंट किस्तों में किया जा सकता है। आप 12 से 36 महीने के बीच EMI के जरिए यह पेमेंट कर सकते हैं।