इलाज के क्षेत्र में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ा है। पेशेंट्स को इसके फायदे भी मिले हैं। लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां कई एडवान्स ट्रीटमेंट प्रोसिजर पर आने वाले खर्च का पेमेंट नहीं करती हैं। 2019 तक कई जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां स्टेम सेल थैरेपी, रोबोटिक सर्जरी, ओरल केमोथैरेपी जैसे मॉडर्न प्रोसिजर के लिए पेमेंट करने को तैयार नहीं थीं। 2019 में बीमा नियामक IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों को उन मॉडर्न प्रोसिजर से होने वाले इलाज का भी खर्च देने को निर्देश दिया, जो उनके कवरेज के दायरे से बाहर थे। उसने ऐसे 12 प्रोसिजर की एक लिस्ट जारी की, जन्हें बीमा कंपनियों को कवर करने को कहा गया।