FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट लंबे समय तक ऐसा ऑप्शन था जिसमें कम ब्याज मिल रहा था लेकिन बीते 2 सालों में यह ट्रेंड बदला है। कई पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक FD पर 7.75 फीसदी से 8 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। कई स्मॉल फाइनेंस बैंक ऐसे हैं जो ग्राहकों को 9.21 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। ये रिटर्न मई 2022 से आकर्षक हो गया है जब RBI ने देश में ब्याज दरें बढ़ाना शुरू किया। बैंक यहां एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की एफडी ब्याज दर की तुलना की है।