गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर DLF के Camellias में 11,000 वर्ग फुट का एक अपार्टमेंट रीसेल में 100 करोड़ रुपये में बिका है। गुरुग्राम की प्रॉपर्टी की ये सेल नई दिल्ली के पॉश इलाकों में हुए सौदों से की जा रही है, जो देश के सबसे महंगी एसेट्स में से एक मानी जाती है। एक्सपर्ट का मानना है कि ये कीमत राष्ट्रीय राजधानी के पॉश इलाकों में बंगलों के बराबर थी। इसके अलावा मुंबई में कई प्रीमियम समुद्र के सामने वाली संपत्तियों के बराबर थी। यह सौदा पूरे गुरुग्राम के प्रॉपर्टी बाजार के बारे में नहीं बता रहा है, सिर्फ गुरुग्राम के माइक्रो प्रोजेक्ट गोल्फ कोर्स के बारे में हैं।