Gold Rate 7th February 2024: आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के भाव में तेजी आई है। आज गोल्ड के रेट में 50 रुपये से लेकर 100 रुपये की तेजी आई है। दिल्ली-एनसीआर में 24 कैरेट सोने का रेट 63,330 रुपये पर है। । चेन्नई में गोल्ड का रेट 63,820 रुपये पर है। सिल्वर का रेट 74,500 रुपये पर है। यहां जानें देश के 12 शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट..