सोने चांदी का भाव आज : सोने में 25 अगस्त को कमजोरी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 81 रुपये यानी 0.14 फीसदी गिरकर 58,730 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 24 अगस्त को सोना (गोल्ड फ्यूचर्स) एमसीएक्स पर 58,811 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने पर दबाव देखने को मिला। स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी नरमी के साथ 1,913.90 डॉलर प्रति औंस था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.3 फीसदी गिरावट के साथ 1,942 प्रति औंस था। इस महीने यह सोने में तेजी का पहला हफ्ता होगा। निवेशकों की नजरें अमेरिका में जैक्सन होल की बैठक पर लगी हैं। इसमें दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं। 24 से 26 अगस्त तक होने वाली इस बैठक में अमेरिकी केंद्रीय बैंक चेयरमैन जेरोम पॉवेल का भाषण 25 अगस्त को होगा। इससे इंटरेस्ट रेट को लेकर फेडरल रिजर्व की सोच का संकेत मिलेगा।