सोने चांदी के भाव आज : सोने में लौटी रौनक, MCX में गोल्ड फ्यूचर्स 0.24 फीसदी चढ़ा

Aaj ka sone ka bhav : MCX में सोने में तेजी देखने को मिली। 1:52 बजे गोल्ड का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 0.24 फीसदी यानी 141 रुपये की मजबूती के साथ 58,431 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 17 अगस्त को एमसीएक्स में सोने का भाव 58,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2023 पर 2:34 PM
सोने चांदी के भाव आज : सोने में लौटी रौनक, MCX में गोल्ड फ्यूचर्स 0.24 फीसदी चढ़ा
Aaj ka sone ka bhav : 18 अगस्त को विदेशी बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। गोल्ड फ्यूचर्स 7.3 डॉलर यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 1,922 डॉलर प्रति औंस था।

Aaj ka sone ka bhav : सोने (Gold Price today) में रौनक 18 अगस्त को लौट आई। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में सोने में तेजी देखने को मिली। 1:52 बजे गोल्ड का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 0.24 फीसदी यानी 141 रुपये की मजबूती के साथ 58,431 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 17 अगस्त को एमसीएक्स में सोने का भाव 58,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 18 अगस्त को विदेशी बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। गोल्ड फ्यूचर्स 7.3 डॉलर यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 1,922 डॉलर प्रति औंस था। सिल्वर फ्यूचर्स में कमजोरी थी। यह 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 22.89 डॉलर प्रति औंस था।

अगस्त में 3.6 फीसदी गिर चुका है सोना

17 अगस्त को सोने में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इससे इसकी कीमतें पांच महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई थी। अमेरिकी में बॉन्ड यील्ड में उछाल और डॉलर में मजबूती ने सोने पर दबाव बना दिया था। High Ridge Futures के डायरेक्टर (मेटल्स ट्रेडिंग) डेविड मेगर ने कहा कि सोने में गिरावट की वजह बढ़ती बॉन्ड यील्ड है। हालांकि, निचले स्तर पर उन्होंने खरीदारी लौटने की उम्मीद जताई थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगस्त में सोने में 3.6 फीसदी गिरावट आ चुकी है। इस साल सोना अब तक करीब 5 फीसदी गिर चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें