Gold Rate 4 January 2024: देश के सर्राफा बाजार में आज गुरुवार को सोने के भाव में गिरावट नजर आई। गोल्ड की कीमतों के कमी आने के बाद भी सोने का भाव ज्यादातर शहरों में 63,500 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 50 रुपये से लेकर 150 रुपये तक की गिरावट आई है। दिल्ली-एनसीआर सोने का रेट 63,970 रुपये पर है। चेन्नई में गोल्ड का रेट 64,530 रुपये है। सिल्वर का रेट 78,600 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।