Gold Rate Today: आज शुक्रवार को ग्लोबल और घरेलू बाजार में कम डिमांड के कारण सोने के भाव में गिरावट आई है। आज देश के ज्यादातर सभी बड़े शहरों में सोने के भाव में गिरावट आई है। आज सोने के भाव में कुछ शहरों में 200 से 300रुपये तक की कमी आई है। दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 59,660 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 54,700 रुपये पर है। चांदी के भाव में भी करेक्शन आया और ये 73000 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कल चांदी का रेट 73500 रुपये था।