Gold Rate 5th December 2023: कल गोल्ड ऑल टाइम हाई पर रहा लेकिन आज इसमें थोड़ा करेक्शन आया है। चेन्नई में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 63,820 रुपये पर कारोबार कर रहा है। दक्षिण भारत के इस शहर में सोने का भाव 64,000 रुपये के करीब ही कारोबार कर रहा है। वहीं, दिल्ली एनसीआर में गोल्ड का रेट 63,260 रुपये के प्राइस पर है। चांदी के दाम में भी आज गिरावट रही। कल 80,000 रुपये के भाव को पार करने के बाद आज चांदी का रेट 78500 रुपये पर है। अगर आप भी शादी के लिए गोल्ड या डायमंड ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले आज का रेट जान लें।