Get App

Gold Price Today: सोने के भाव में आज फिर आई गिरावट, 53,000 रुपये पर आया गोल्ड का भाव

Gold Price Today: आज हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के भाव में गिरावट आई है। सोने का भाव 58,000 रुपये के करीब कारोबार करता दिखा। बुधवार सोने का भाव 58,151 रुपये पर बंद हुआ था और ये आज 58,055 रुपये पर बंद हुआ। कल बकरीद के कारण गोल्ड बाजार बंद था। सोने के भाव में आज 96 रुपये की गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2023 पर 7:14 PM
Gold Price Today: सोने के भाव में आज फिर आई गिरावट, 53,000 रुपये पर आया गोल्ड का भाव
Gold Price Today: आज देश भर में सोने के भाव में गिरावट रही।

Gold Price Today: आज हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के भाव में गिरावट आई है। सोने का भाव 58,000 रुपये के करीब कारोबार करता दिखा। बुधवार सोने का भाव 58,151 रुपये पर बंद हुआ था और ये आज 58,055 रुपये पर बंद हुआ। कल बकरीद के कारण गोल्ड बाजार बंद था। सोने के भाव में आज 96 रुपये की गिरावट आई है। वहीं, 1 किलोग्राम चांदी का रेट 543 रुपये गिरकर 68,972 रुपये पर बंद हुआ।

सोने के भाव में आई गिरावट 

आज सोने का भाव 96 रुपये गिरकर 58,055 रुपये पर बंद हुआ है। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी गिरावट रही। 22 कैरेट गोल्ड 88 रुपये गिरकर 53,178 रुपये पर रहा। सोने का भाव एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है।

IBJA की वेबसाइट पर ये रहा दाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें