Gold Price Today: आज हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के भाव में गिरावट आई है। सोने का भाव 58,000 रुपये के करीब कारोबार करता दिखा। बुधवार सोने का भाव 58,151 रुपये पर बंद हुआ था और ये आज 58,055 रुपये पर बंद हुआ। कल बकरीद के कारण गोल्ड बाजार बंद था। सोने के भाव में आज 96 रुपये की गिरावट आई है। वहीं, 1 किलोग्राम चांदी का रेट 543 रुपये गिरकर 68,972 रुपये पर बंद हुआ।