Get App

EPFO नहीं क्लीयर कर रहा है हर तीसरा क्लेम! आखिर क्यों रिजेक्ट हो रहे हैं PF क्लेम

क्या आपको भी EPFO में फाइल किया क्लेम नहीं मिला है? कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) उसे मिलने वाले हर तीसरे क्लेम को खारिज कर रहा है। कई ग्राहकों ने ईपीएफओ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर क्लेम निपटाने में देरी से जुड़ी अपनी शिकायतें उठाई हैं। जानिये क्लेम क्लीयर होने में कितना समय लगता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2024 पर 2:21 PM
EPFO नहीं क्लीयर कर रहा है हर तीसरा क्लेम! आखिर क्यों रिजेक्ट हो रहे हैं PF क्लेम
EPFO: क्या आपको भी EPFO में फाइल किया क्लेम नहीं मिला है?

क्या आपको भी EPFO में फाइल किया क्लेम नहीं मिला है? कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) उसे मिलने वाले हर तीसरे क्लेम को खारिज कर रहा है। कई ग्राहकों ने ईपीएफओ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर क्लेम निपटाने में देरी से संबंधित अपनी शिकायतें उठाई हैं। क्लेम नहीं मिलने के एक सवाल के जवाब में पेंशन निकाय ने कहा कि अगर किसी दावे को संबंधित ईपीएफओ ऑफिस में जमा किया जाता है तो उसे निपटाने या पीएफ अमाउंट को जारी करने में आम तौर पर 20 दिन लगते हैं।

EPFO 277 मिलियन से अधिक अकाउंट और लगभग 20 लाख करोड़ के फंड के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक सुरक्षा संगठन है। फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में अंतिम पीएफ क्लेम निपटाने के लिए कुल 73.87 लाख दावों में से 33.8 प्रतिशत (24.93 लाख) खारिज कर दिए गए। वहीं, आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 46.66 लाख का निपटारा किया गया और 2.18 लाख क्लोजिंग बैलेंस के तौर पर दिखाए गए।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें