टैक्स-सेविंग्स वाले इनवेस्टमेंट में म्यूचुअल फंड्स की टैक्स-सेविंग्स यानी ELSS सबसे लोकप्रिय है। यह डायवर्सिफायड इक्विटी स्कीम है, जो कई सेक्टर और छोटी-बड़ी मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करती है। इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80सी के तहत करीब एक दर्जन टैक्स-सेविंग्स इंस्ट्रूमेंट्स आते हैं। ईएलएसएस इनमें से एक है। ईएलएसएस में एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स-बेनेफिट क्लेम किया जा सकता है। करीब सभी म्यूचुअल फंड हाउसेज की अपनी-अपनी ईएलएसएस स्कीम है। मनीकंट्रोल आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहा है, जिनका ध्यान रखने पर ईएलएसएस का मैक्सिमम फायदा आप उठा सकते हैं।