Get App

भारत में कैसे खरीदें डॉजकॉइन?

Nasscom की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में डेढ़ करोड़ से ज्यादा रिटेल निवेशकों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रखा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2021 पर 11:41 AM
भारत में कैसे खरीदें डॉजकॉइन?

संसद के शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी बिल के पेश होने के पहले डॉजकॉइन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि यह गिरावट डॉजकॉइन के निवेशकों के लिए निवेश का अच्छा मौका दे रही है। हालांकि क्रिप्टोकरेंसी में विश्वास न करने वाले लोगों का कहना है कि सरकार डॉजकॉइन जैसे प्राइवेट डिजिटल करेंसी पर बैन लगा सकती है। वहीं क्रिप्टोकरेंसी में रूचि रखने वाले लोगों का नजरिया है कि सरकार इसके लिए पॉजिटिव रेगुलेशन लेकर आ सकती है। भारत में डॉजकॉइन की खरीद कैसे करें ये जानने के पहले आइये हम ये जान लेते हैं कि डॉजकॉइन क्या है और क्रिप्टो कम्युनिटी के बीच यह इतनी लोकप्रिय क्यों है?

डॉजकॉइन क्या है?

डॉजकॉइन एक पीयर-टू-पीयर क्रिप्टोकरेंसी है। जिसकी शुरुआत 2013 में बिली मार्कस और जैक्सन पाल्मर नाम के दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मजाक-मजाक में की थी। कोई क्रिप्टो करेंसी मुख्य तौर पर एक डिजिटल करेंसी होती है, जो क्रिप्टोग्राफी के जरिए सिक्योर की जाती है। जिससे इसकी नकल तैयार करना मुश्किल हो जाता है। फरवरी 2014 में पामर ने डॉजकॉइन के सप्लाई कैप हटा दिया। जिससे इसकी सप्लाई असीमित हो गई। जिसका लक्ष्य इसकी टिपिंग को प्रोत्साहित करना और लोगों द्वारा इसकी होल्डिंग को निरुत्साहित करना था। इसका मतलब ये है कि डॉजकॉइन की माइनिंग हर मिनट होती है। इसके विपरीत बिटकॉइन की सिर्फ 2.1 करोड़ यूनिट हैं।

डॉजकॉइन की बढ़ती लोकप्रियता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें