संसद के शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी बिल के पेश होने के पहले डॉजकॉइन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि यह गिरावट डॉजकॉइन के निवेशकों के लिए निवेश का अच्छा मौका दे रही है। हालांकि क्रिप्टोकरेंसी में विश्वास न करने वाले लोगों का कहना है कि सरकार डॉजकॉइन जैसे प्राइवेट डिजिटल करेंसी पर बैन लगा सकती है। वहीं क्रिप्टोकरेंसी में रूचि रखने वाले लोगों का नजरिया है कि सरकार इसके लिए पॉजिटिव रेगुलेशन लेकर आ सकती है। भारत में डॉजकॉइन की खरीद कैसे करें ये जानने के पहले आइये हम ये जान लेते हैं कि डॉजकॉइन क्या है और क्रिप्टो कम्युनिटी के बीच यह इतनी लोकप्रिय क्यों है?