Get App

Diwali shoping : इस दिवाली खरीदने जा रहे हैं घर तो अच्छी डील पाने के लिए इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Diwali shoping : हाउसिंग डॉट कॉम, प्रॉपटाइगर डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम के ग्रुप सीईओ ध्रुव अग्रवाल का कहना है कि बाजार में हाउसिंग प्रॉपर्टी की मांग में तेजी देखने को मिल रही है। भारत की वर्तमान आर्थिक स्थिति भारतीय प्रॉपर्टी मार्केट के ग्रोथ के लिए काफी अच्छी है। इस मौके को भुनाने और खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कई रियल एस्टेट डेवलपर्स ने पहले से ही कई आकर्षक ऑफर पेश किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2023 पर 3:34 PM
Diwali shoping : इस दिवाली खरीदने जा रहे हैं घर तो अच्छी डील पाने के लिए इन बातों का जरूर रखें ध्यान
Diwali shoping : एक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट का कहना है कि अगर आप जल्दी पैसा कमाने के लिए आवासीय संपत्ति खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसे भूल जाइए! शॉर्ट टर्म में आपको कोई एप्रीसिएशन मिलने की उम्मीद नहीं है

Diwali shoping : ऐसा माना जाता है कि दिवाली पर रियल एस्टेट सहित किसी भी नई चीज़ में निवेश करने से सुख और समृद्धि आती है। स्थिर ब्याज दरों और चालू त्योहारी सीजन में खरीदरों के भारी उत्साह को देखते हुए लगता है कि 2023 में घरों की बिक्री का आंकड़ा पिछले साल की तुलना ज्यादा बड़ा रह सकता है। हाल को दिनों में आई कई रिपोर्ट्स से पता चलता लोगों में नए घर खरीदने को लेकर काफी उत्साह है। जिनके पास पहले से ही घर हैं वे बड़े घर खरीदने की इच्छा रखते हैं।

रियल एस्टेट कंसल्टेंसी सीबीआरई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में त्योहारी सीजन में घरों की बिक्री में तीन साल के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार है। 2023 की दूसरी छमाही में घरों की बिक्री का आंकड़ा 1.5 लाख यूनिट को पार कर जाएगा।

परंपरागत रूप से, त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ताओं के गैर-जरूरी खर्च (discretionary spending) में बढ़त देखने को मिलती है। ऐसे में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान रियल एस्टेट सेक्टर की बिक्री में भी बढ़त होती है। यह मौसमी उठापटक आम तौर पर अगली जनवरी-मार्च तिमाही में भी मजबूत बिक्री की राह तैयार करती है। यह साल भी ऐसा ही रहने वाला है। रियल एस्टेट सेक्टर का आउटलुक अच्छा बना हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने के फैसले के चलते ब्याज दरों में स्थिरता है। आरबाई का यह फैसला बैंकों को अच्छे होमलोन ऑफर देने के मौके देता है। इससे घरों का खरादारा में तेजी कायम रहने की उम्मीद है।

हाउसिंग डॉट कॉम, प्रॉपटाइगर डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम के ग्रुप सीईओ ध्रुव अग्रवाल का कहना है कि बाजार में हाउसिंग प्रॉपर्टी की मांग में तेजी देखने को मिल रही है। भारत की वर्तमान आर्थिक स्थिति भारतीय प्रॉपर्टी मार्केट के ग्रोथ के लिए काफी अच्छी है। इस मौके को भुनाने और खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कई रियल एस्टेट डेवलपर्स ने पहले से ही कई आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। इसमें ब्याज सब्सिडी और कैश-बैक जैसे ऑफर तो शामिल ही हैं। साथ ही सोने और अन्य उपभोक्ता वस्तुओं जैसे वैल्यू एडेड ऑफर भी शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें