Diwali shoping : ऐसा माना जाता है कि दिवाली पर रियल एस्टेट सहित किसी भी नई चीज़ में निवेश करने से सुख और समृद्धि आती है। स्थिर ब्याज दरों और चालू त्योहारी सीजन में खरीदरों के भारी उत्साह को देखते हुए लगता है कि 2023 में घरों की बिक्री का आंकड़ा पिछले साल की तुलना ज्यादा बड़ा रह सकता है। हाल को दिनों में आई कई रिपोर्ट्स से पता चलता लोगों में नए घर खरीदने को लेकर काफी उत्साह है। जिनके पास पहले से ही घर हैं वे बड़े घर खरीदने की इच्छा रखते हैं।