कंज्यूमर न्यूज़

मसूर के बाद तुअर और उड़द के लिए बढ़ी ड्यूटी फ्री इंपोर्ट की डेडलाइन, अब किस तारीख तक उठा सकेंगे फायदा

इस बारे में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड की ओर से 28 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इससे पहले सरकार ने मसूर दाल (मसूर) के ड्यूटी फ्री इंपोर्ट के लिए डेडलाइन को बढ़ाकर 31 मार्च 2025 किया था। मसूर दाल के आयात पर भी यह छूट 31 मार्च 2024 तक थी। सरकार ने तीन कच्चे खाद्य तेलों– पाम तेल, सोयाबीन तेल और सूरजमुखी तेल पर मौजूदा इंपोर्ट ड्यूटी स्ट्रक्चर में बदलाव नहीं किया है

अपडेटेड Dec 28, 2023 पर 04:41

मल्टीमीडिया

बीच मर्जर Updated की पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ डॉलर का मर्जर डील विफल

Zee-Sony Merger : 23 जनवरी को स्टॉक में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, जिससे मार्केट वैल्यू में करीब 7300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सेबी की जांच के अनुसार एक न्यूज रिपोर्ट के बाद बिकवाली तेज हो गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि ज़ी प्रमोटरों ने 800-1000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 18:17