Get App

Zero Rupee Note: भारत में छप चुका है शून्य रुपये का नोट, विश्व बैंक ने बताई ये असली वजह

Zero Rupee Note: भारत में 1 रुपये के नोट से लेकर 10,000 रुपये तक के नोट छापे जा चुके हैं। हो सकता है आपने देखे भी होंगे। लेकिन देश में शून्य रुपये का नोट भी छप चुका है। इस नोट की छपाई साल 2007 में शुरू हुई थी। इसके बाद साल 2014 में इस बंद कर दिया गया। जानिए आखिर इस नोट की छपाई क्यों की गई

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 5:50 PM
Zero Rupee Note: भारत में छप चुका है शून्य रुपये का नोट, विश्व बैंक ने बताई ये असली वजह
Zero Rupee Note: साल 2007 में चेन्‍नई के एक गैर सरकारी संगठन ने नोट छापा था।

Zero Rupee Note: नोटबंदी का समय आखिर सबको याद होगा। जब एक झटके में 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट महज कागज के टुकड़े बन गए थे। लेकिन उससे पहले भारत में शून्य रुपये का नोट भी छप चुका है। यह नोट इतना कारगर रहा कि इसकी डिमांड हर जगह बढ़ती चली गई। इस नोट का कोई मूल्य नहीं था। यानी कुछ भी सामान नहीं खरीद सकते थे। लेकिन इसे कई सालों तक छापा गया। दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत और पूरे देश में इसकी मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही थी। करीब 7 साल बाद इस नोट की छपाई बंद हो गई।

वैसे भी भारत में 1 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक के नोट छापे गए हैं। फिलहाल 10,000 रुपये के नोट छापना बहुत पहले बंद हो गया था। ऐसे ही 1000 रुपये के नोट भी बाजार में आए। लंबे समय तक चलन में रहे। इसके बाद बंद हो गए। फिर 2000 रुपये के नोट भी बाजार में आए। फिलहाल 2000 रुपये के नोट बाजार और बैंकों के लेनदेन से हटा दिए गए है। हम आपको बता रहे हैं कि आखिर शून्य रुपये का नोट क्यों छापा गया? इसकी जरूरत क्या थी?

भारत में शून्य रुपये का छापा गया नोट

दरअसल, साल 2007 में चेन्‍नई की एक गैर सरकारी संगठन (NGO) 5 पिलर (5th Pillar) ने शून्‍य रुपये का नोट छापा था। इस नोट पर सरकार या रिजर्व बैंक की ओर से कोई गारंटी नहीं दी गई थी। इसमे चलन में भी नहीं लाया गया। यानी इसे लेनदेन से बाहर रखा गया। इस नोट के जरिए एक खास संदेश दिया गया था। इसे हिंदी, तमिल, कन्‍नड़, मलयालम और तेलुगू भाषा में छापा गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें