PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब यह उनके इंतजार की घड़ी कल खत्म हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त कल जारी होगी। इस बार पीएम मोदी राजस्थान के सीकर जिले में 14वीं किश्त जारी करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहेंगे। पहले पीएम मोदी 28 जुलाई को राजस्थान के नागौर जाने वाले थे। बाद में इस प्रोग्राम में बदलाव कर अब राजस्थान के सीकर जाएंगे। पीएम मोदी सीकर जिला मुख्यालय पर जिला स्टेडियम में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।