Get App

PM Kisan Yojana: बिना पैसे खर्च किए हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन, किसानों की हो जाएगी मौज, सिर्फ करना है ये काम

PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। ताकि भविष्य में उन्हें पैसों की टेंशन को कम किया जा सके। ऐसे ही अगर आपका पीएम किसान सम्मान निधि में नाम है तो बिना पैसे खर्च किए हर महीने पेंशन का फायदा उठा सकते हैं। ये पेंशन किसानों को पीएम किसान मानधन योजना के जरिए दी जा रही है

Jitendra Singhअपडेटेड Jun 06, 2023 पर 1:46 PM
PM Kisan Yojana: बिना पैसे खर्च किए हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन, किसानों की हो जाएगी मौज, सिर्फ करना है ये काम
पीएम किसान मानधन योजना के तहत बुजुर्ग किसानों को हर महीने 3000 रुपये पेंशन दी जाती है

PM Kisan Samman Nidhi: देश के करोडों किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे ही केंद्र सरकार की एक योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। अगर इस योजना में किसानों को नाम है तो पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana) का भी फायदा उठा सकते है। इसके लिए किसानों को 25 पैसे भी नहीं खर्च करना है। 60 साल की उम्र के बाद घर बैठे हर महीने 3000 रुपये पेंशन मिलेगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन होने पर पीएम किसान मानधन योजना में भी हो जाएगा। इसके बाद 6000 रुपये सालाना मिलने के अलावा हर महीने 3,000 रुपये महीने पेंशन मिलने लगेगी।

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में दिए जाते हैं। साल भर में तीन किश्त जारी की जाती हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।

बिना पैसे खर्च किए बन जाएंगे पेंशन के हकदार

अगर पीएम किसान सम्मान निधि में अकाउंट है तो बिना किसी कागजी कार्यवाही के किसानों का रजिस्ट्रेशन पीएम किसान मानधन योजना में भी हो जाएगा। पेंशन योजना के लिए जरूरी पैसे सम्मान निधि के तहत मिलने वाले पैसों से कट जाएगा। हालांकि ऐसा करने के लिए एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद से पीएम किसान के तहत मिलने वाली राशि से ही हर महीने जरूरी पैसे कटते रहेंगे। वहीं 60 की उम्र के बाद आपको हर महीने 3000 रुपये पेंशन के हकदार हो जाएंगे। इसके साथ ही आपको पीएम किसान के तहत पैसे भी मिलते रहेंगे। दरअसल 60 साल की उम्र के बाद पैसे कटना बंद हो जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें