Get App

PM Kisan Yojana: पीएम किसान में हो सकता है इजाफा, घट सकते हैं सिलेंडर के दाम, चुनाव से पहले मिल सकता है तोहफा

PM Kisan Yojana: साल 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम किसान सम्मान निधि का आगाज हो गया था। अब इस बार के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि में इजाफा कर सकती है। इसके अलावा सिलेंडर के दाम में भी कटौती करने की संभावना जताई जा रही है।

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Aug 21, 2023 पर 4:02 PM
PM Kisan Yojana: पीएम किसान में हो सकता है इजाफा, घट सकते हैं सिलेंडर के दाम, चुनाव से पहले मिल सकता है तोहफा
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Yojana: अगले साल लोकसभा के चुनाव होना है। तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए BJP अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी है। ऐसे में केंद्र सरकार कई अहम फैसले ले सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि में केंद्र सरकार इजाफा कर सकती है। वहीं सिलेंडर के दाम में भी कटौती की जा सकती है। सरकार हर घर जल योजना में तेजी लाने की तैयारी में है। 4 साल पहले केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई हर-घर जल योजना अब तक 67 फीसदी घरों तक पहुंच चुकी है।

केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि साल 2024 तक इस योजना को 100 फीसदी पूरा किया जाए। लेकिन केंद्र अगले साल चुनाव से पहले अधिकतम काम पूरा करने पर जोर दे रहा है। साल 2019 के चुनाव में पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान निधि का जादू चला दिया था। कहा जा रहा है कि इस बार सरकार हर घर जल योजना पर फोकस बढ़ा रही है।

पीएम किसान सम्मान निधि में हो सकता है इजाफा

साल 2019 के चुनाव से पहले BJP बीजेपी ने किसानों की आय में दोगुनी वृद्धि करने का वादा किया था। किसानों की आर्थिक हालत सुधारने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी किसानों को 2,000 रुपये की 3 किश्तों में 6 हजार रुपये सालाना दिए जाते हैं। कहा जा रहा है कि इस साल किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की जा सकती है। अब सम्मान निधि 6000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें