PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 43वीं किश्त किसानों के अकाउंट में आ चुकी है। अब देश के करोड़ों किसान 15वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराया है तो 15वीं किश्त अटक सकती है। बहुत से किसानों की 14वीं किश्त के पैसे फंसने की खबर सामने आई थी। इसमें कहा गया था कि कई किसानों ने e-KYC नहीं कराया। जिसकी वजह से किश्त की रकम फंस गई। सरकार ने e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे नहीं भेजेगी।