Get App

PM Kisan Yojana: क्या बिना e-KYC कराए 15वीं किश्त में मिलेगा फायदा, यहां जानिए पूरी डिटेल

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए देश के किसानों को कई तरह के नियमों का पालन करना पड़ता है। वहीं पीएम किसान का पैसा उन्हीं लोगों को मिलेगा। जिन्होंने अपना e-KYC करा लिया है। अगर आपने e-KYC नहीं कराया है तो आपकी किश्त अटक सकती है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Oct 03, 2023 पर 3:26 PM
PM Kisan Yojana: क्या बिना e-KYC कराए 15वीं किश्त में मिलेगा फायदा, यहां जानिए पूरी डिटेल
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं।

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 43वीं किश्त किसानों के अकाउंट में आ चुकी है। अब देश के करोड़ों किसान 15वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराया है तो 15वीं किश्त अटक सकती है। बहुत से किसानों की 14वीं किश्त के पैसे फंसने की खबर सामने आई थी। इसमें कहा गया था कि कई किसानों ने e-KYC नहीं कराया। जिसकी वजह से किश्त की रकम फंस गई। सरकार ने e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे नहीं भेजेगी।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। सरकार की ओर से ये पैसे किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। साल में कुल 3 किश्तों में पैसे दिए जाते हैं। देश के किसानों को अब तक 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है।

पीएम किसान के लिए e-KYC क्यों जरूरी?

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लिए e-KYC कराना कोई मुश्किल काम नहीं है। फिर भी बहुत से किसानों ने यह जरूरी कार्य नहीं निपटाया है। सरकार के पास ऐसी शिकायतें आ रही थी कि कुछ अपात्र लोग भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने योजना में फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इन्हीं में e-KYC को जरूरी किया गया है। किसान घर बैठे अपने स्‍मार्टफोन से मिनटों में यह काम कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी e-KYC कराया जा सकता है। पीएम किसान पोर्टल पर OTP बेस्ड e-KYC करा सकते हैं। इसके अलावा किसानों को भूलेखों का सत्यापन कराना भी जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें