PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू की है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। इसमें 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। अब देश के किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीएम किसान योजना की 13वीं किश्त का पैसा प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम में 26 फरवरी, 2023 को जारी किया था। इसमें किसानों को 16,800 करोड़ रुपये बांटे गए थे। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराया। उन्हें इस योजना का फायदा मिलना मुश्किल है।