Get App

PM Kisan Yojana: इन लोगों को नहीं मिलेंगे 14वीं किश्त के 2000 रुपये, जानिए क्या कहता है नियम

PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिन लोगों ने अभी तक e-KYC नहीं कराया है। उन्हें 14वीं किश्त के 2,000 रुपये मिलना मुश्किल हो सकता है। इस प्रकिया को पूरा करने के लिए पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट किया जा सकता है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड May 28, 2023 पर 5:17 PM
PM Kisan Yojana: इन लोगों को नहीं मिलेंगे 14वीं किश्त के 2000 रुपये, जानिए क्या कहता है नियम
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू की है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। इसमें 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। अब देश के किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पीएम किसान योजना की 13वीं किश्त का पैसा प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम में 26 फरवरी, 2023 को जारी किया था। इसमें किसानों को 16,800 करोड़ रुपये बांटे गए थे। जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराया। उन्हें इस योजना का फायदा मिलना मुश्किल है।

अभी 14वीं किश्त आना बाकी है। किसानों के अकाउंट में कब तक पैसे आएंगे। अभी इस बारे में कोई आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा नहीं की गई है। वहीं सूत्रों का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जल्द ही जारी की जा सकती है।

इन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा

पीएम किसान का पैसा उन्हीं लोगों को मिलेगा। जिन्होंने अपना e-KYC करा लिया है। अगर आपने e-KYC नहीं कराया है तो आपकी किश्त अटक सकती है। इस प्रकिया को पूरा करने के लिए पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है। वहीं कोई सरकारी नौकरी करते हैं या फिर इनकम टैक्स भरते हैं तो उनकी अगली किश्त के पैसे काटे जा सकते हैं। वहीं अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करता है, तो उसे भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें