Get App

PM Kisan Yojana: अगली किश्त में घट सकती है लाभार्थियों की संख्या, जानिए वजह

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। पिछले कुछ किश्तों से लाभार्थी किसानों की संख्या में लगातार गिरावट आई है। भूलेखों के सत्यापन के दौरान हर किश्त से पहले बड़ी संख्या में लोगों का नाम लाभार्थी लिस्ट से बाहर निकाला गया है। ऐसे में ये स्थिति इस बार भी सामने आ सकती है

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 30, 2023 पर 4:56 PM
PM Kisan Yojana: अगली किश्त में घट सकती है लाभार्थियों की संख्या, जानिए वजह
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की हर किश्त में किसानों को 2,000 रुपये दिए जाते हैं

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू की है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 14 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। इसमें 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। अब देश के किसान 15वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच पिछले कुछ किश्तों से लाभार्थी किसानों की संख्या में भारी गिरावट आई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि 14वीं किश्त के मुकाबले 15वीं किश्त में लाभार्थी किसानों की संख्या और घट सकती है।

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को साल भर में तीन किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये मिलते हैं। सरकार ने 15वीं किश्त के रजिस्ट्रेशन प्रकिया की शुरुआत कर दी है। पहली बार पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना में लाभार्थी किसानों की संख्या में गिरावट के आसार

जानकारों का मानना है कि अगली किश्त के दौरान लाभार्थियों की संख्या में कमी आ सकती है। भूलेखों के सत्यापन के दौरान हर किश्त से पहले बड़ी संख्या में लोगों का नाम लाभार्थी लिस्ट से बाहर निकाला गया है। ऐसे में ये स्थिति इस बार भी सामने आ सकती है। इसके अलावा ई-केवाईसी नहीं कराने से भी आप लाभार्थी लिस्ट से बाहर हो सकते हैं। अगर आप पीएम किसान की अगली किश्तों का फायदा उठाना चाहते हैं तो e-KYC की प्रकिया पूरी होनी जरूरी है। किसान अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ऐसा नहीं करने पर पीएम किसान योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें