Get App

PM Kisan Yojana: किश्त पाने के लिए किसान अभी से इन बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा तगड़ा चूना

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है। इस बीच इस योजना के तहत हर किश्त लाभार्थी किसानों की संख्या में गिरावट आ रही है। अगर आपको पीएम किसान का फायदा मिल रहा है तो हमेशा अपने डॉक्यूमेंट्स अपडेट करें। थोड़ी सी गलती होने पर पीएम किसान योजना से हाथ धो सकते हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 07, 2023 पर 2:14 PM
PM Kisan Yojana: किश्त पाने के लिए किसान अभी से इन बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा तगड़ा चूना
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Yojana: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इस योजना में शामिल अपात्र किसानों को सरकार हर किश्त में बाहर का रास्ता दिखा रही है। पिछले कई किश्तों में लाभार्थी लिस्ट में किसानों की संख्या में गिरावट आई है।

यह ग‍िरावट आने के दूसरे अन्‍य कारण भी बताये जा रहे हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो प‍िछले तीन सालों में पंजाब में पीएम किसान योजना के तहत वित्तीय सहायता पाने वाले किसानों की संख्या में 63 फीसदी की भारी ग‍िरावट आई है। केंद्र सरकार की यह योजना साल 2019 में शुरू की गई थी। अभी तक 14 किश्तों में किसानों को फायदा मिल चुका है।

पीएम किसान में क्यों कम हो रहे हैं लाभार्थी किसान?

लाभार्थ‍ियों की संख्‍या घटने के पीछे का कारण योजना के तहत तय नियमों का पालन नहीं करना बताया जा रहा है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि बहुत से किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराई है। साल 2022 की शुरुआत में पंजाब में 5,41,512 किसानों को योजना से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। ऐसा इसल‍िए हुआ क्योंकि वे योजना में तय मानदंडों के अनुसार शर्तों को पूरा नहीं कर पाए। इसके अलावा बहुत से क‍िसानों के अनपढ़ होने के कारण भी वे कंप्यूटर पर सरकार की तरफ से मांगी गई जानकारी अपलोड नहीं कर पाते हैं। लिहाजा उन्हें योजना का फायदा उठाने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।म

सब समाचार

+ और भी पढ़ें