Get App

PM Kisan Yojana: 27 फरवरी को मिल सकती है 16वीं किश्त, इन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा, जानिए क्यों

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत अब तक 15 किश्तों में किसानों को फायदा मिल चुका है। कहा जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तक 16 वीं किश्त जारी कर दी जाएगी। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। पीएम किसान का फायदा उठाने के लिए eKYC अपडेट होना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2024 पर 2:17 PM
PM Kisan Yojana: 27 फरवरी को मिल सकती है 16वीं किश्त, इन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा, जानिए क्यों
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत किसानों के सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।

PM Kisan Yojana: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। इस योजना के तहत अब तक देश के करोडों किसानों को 15 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के किसान 16वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तक 16 वीं किश्त जारी कर दी जाएगी। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

बता दे कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में दिए जाते हैं। साल भर में तीन किश्त जारी की जाती हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।

पीएम किसान का फायदा उठाने के लिए eKYC जरूरी

पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा उठान के लिए eKYC बेहद जरूरी है। अगर आपने e-KYC नहीं कराया है तो आपकी किश्त अटक सकती है। जिन लोगों ने eKYC नहीं कराई थी। उन लोगों की 15वीं किश्त रोक दी गई थी। eKYC के लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर, बैंक से या आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से करा सकते हैं। वहीं आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से नहीं लिंक किया तो 16वीं किश्त अटक सकती है। इसके साथ ही योजना के तहत लाभार्थी किसानों को भू-सत्यापन कराना जरूरी है। अगर कोई इस काम को नहीं करवाता है, तो उसकी किश्त अटक सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें