PM Kisan Yojana: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। कई लोगों को इसका फायदा लंबे समय से मिल रहा है। वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं। उन्हें पता ही नहीं चल पा रहा है कि उनके अकाउंट में पैसा आ रहा है या नहीं। अगर आप भी इस समस्या से जूज रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है। आप घर बैठे लिस्ट में नाम चेक कर सकते कि आपका नाम जुड़ा है या कट गया है।